• डीएम दिनेश कुमार चंद्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वेयरों को सम्मानित किया गया-
जौनपुर : एग्री स्टैक योजना अंतर्गत कराये जा रहे हैं डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) के कार्य में गत एक सप्ताह से निरंतर जनपद के सर्वेयर्स द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रदेश के टॉप 20 सर्वेयर्स की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जा रही है, इसी क्रम में आज क्रमशः तहसील बदलापुर के सर्वेयर श्री हर्ष तिवारी द्वारा प्रदेश में पहला स्थान, तहसील शाहगंज से श्री पुनीत पाल द्वारा तीसरा स्थान तथा तहसील मडियाहू से श्री सौरभ कुमार द्वारा पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार दिनांक 16-09-24 को तहसील शाहगंज से श्री पुनीत पाल द्वारा सातवाँ स्थान, दिनांक 18-09-24 को तहसील शाहगंज से श्री अशोक कुमार यादव द्वारा 9वां स्थान, दिनांक 19 -09 -24 को तहसील शाहगंज के सर्वेयर श्री रति यादव द्वारा दूसरा स्थान तथा तहसील बदलापुर के सर्वेयर श्री अतुल कुमार तिवारी द्वारा 18वां स्थान प्राप्त किया गया था।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में उक्त सभी सर्वेयर्स को प्रशंसा पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी सर्वेयर्स को प्रेरित करते हुए कहा गया कि वे भी पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ कार्य करते हुए योजना को सफल बनाने में सहयोग करें, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इसी प्रकार समान्नित किया जायेगा।