सवांददाता ब्यूरो रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के बिजली विभाग द्वारा शनिवार को क्षेत्र के एक दर्जन गांवो में बिजली कटौती की जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को मोमासर 132 केवी जीएसएस पर जरूरी मेंटिनेंस कार्य के चलते दोपहर 12 बजे से शाम 5 तक का शटडाउन लिया जाएगा। जिसमें गांव मोमासर,सत्तासर,लालासर,आड़सर,उदरासर,जालबसर
बीरमसर धीरदेसर पुरोहितान कुंतासर सुरजनसर लाखनसर लिखमादेसर की विधुत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से शाम 5 तक बाधित रहेगी। गांवो के सभी ग्रामीणों व किसानों भाई ध्यान दे ताकि होने वाली किसी भी परेशानी से बचा जा सके।