विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुर्गुकोदल 20 सितंबर 2024 पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं मे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण तथा नवोदय, प्रयास, एकलव्य विद्यालय में चयनित छात्र/ छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्टेशनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया। 10वीं एवं 12वीं कक्षा में क्रमशः प्रथम 10000/-, द्वितीय 5000/-, तृतीय 3000/- तथा नवोदय व प्रयास में चयनित प्रतिभावान छात्र छात्राओं को 2000/- नगद राशि ससम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर के उपाध्यक्ष एवं लोहत्तर के भूतपूर्व सरपंच श्री भीखम सिंह देहारी द्वारा स्वागत उद्बोधन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री एस.पी. कोसरे खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड दुर्गुकोंदल, मुख्य वक्ता श्री ललित नरेटी व्याख्याता राजनीति विज्ञान व प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. राज्य आदिम संस्कृति कला एवं साहित्य संस्थान, विशेष अतिथि श्री बी.एल. कोमरे प्राचार्य शा.उ.मा .वि. कोंडे, श्री एस.डी.दास प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गुकोंदल, श्री एस.एस. नेगी शा.उ.मा.वि. लोहत्तर, श्रीमती बसंती भालेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत लोहत्तर, श्री आर.के. सोंगेड प्रधानपाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहत्तर, पॉवर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री रितेश कुमार नाग सहायक प्राध्यापक शा. महा. विद्यालय भानुप्रतापपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मंच संचालन क्लब के सचिव श्री नीरज कोसमा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री कोसरेजी द्वारा अपने उद्धबोधन में बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करे इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए गए, साथ ही क्लब के द्वारा किए गए विभिन्न कार्य के लिए क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किए। मुख्य वक्ता श्री नरेटीजी द्वारा बच्चों के विभिन्न विषयों में कई संभावना के बारे में सविस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों को खूब मन लगा के पढ़ने के लिए प्रेरित किए गए। नेगी सर एवं सरपंच महोदया द्वारा भी अपने उद्धबोधन में बच्चों मोटिवेशनल भाषण दिए गए। लोहत्तर अंचल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हुए जुलाई में सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री गिरवर सिंह ठाकुर को शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री नागजी द्वारा क्लब की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया तथा अतिथियों को मोमेंटो व राजकीय गमछा भेंट कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया गया। इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण दुग्गा, दिनेश ठाकुर, डुजान ठाकुर, पुरन देहारी, रविन्द्र भालेश्वर, तेज प्रताप, अजीत नायक, सुनेश्वर गढ़िया, मुकेश कुमार,फूलचंद,नवजोत, शंकर, सुखेन्द्र, राहुल, कौशल मंडावी,व स्कूल स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में पालकगण, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।