• दुनिया का चौथा एयरपोर्ट बन गया बाबतपुर हवाईअड्डा, स्थापित हुई सेल्फ सर्विस बैग ड्राप यूनिट…
वाराणसी : बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब यात्रियों के लिए सेल्फ बैगेज ड्रॉप सिस्टम की सुविधा शुरू हो गई है। इससे साथ ही देश में दिल्ली और मुंबई के बाद तीसरे और दुनिया का चौथा एयरपोर्ट बन गया है। इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा और लंबी कतारों से निजात मिलेगी।
टर्मिनल बिल्डिंग के प्रस्थान हाल में सेल्फ सर्विस बैग ड्रॉप (SSBD) यूनिट स्थापित की गई है, जो फिलहाल एयर इंडिया, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी तीन एयरलाइंस के लिए उपलब्ध है। पारंपरिक सामान ड्रॉप प्रक्रिया में लगभग चार से पांच मिनट लगते थे, लेकिन इस नई प्रणाली के तहत यात्री चेक-इन डेस्क से बोर्डिंग पास प्रिंट करनें और कॉमन यूज सेल्फ सर्विस (CUSS) कियोस्क से सामान का टैग प्राप्त कर सकते हैं।नया सिस्टम खासतौर पर डीजी यात्रा का उपयोग करनें वाले यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा। यात्री डीजी गेट से प्रवेश करनें के बाद पीएनआर नंबर डालकर बैगेज ड्रॉप मशीन का उपयोग कर सकते हैं। पीएनआर नंबर दर्ज करनें के बाद, बेल्ट पर बैग रखकर उसे कन्वेयर बेल्ट से अंदर भेज दिया जाएगा। बैग ड्रॉप के बाद, यात्री सिक्योरिटी होल्ड एरिया से होकर विमान में सवार होंगे। इस सुविधा से यात्रियों को आत्मनिर्भरता का अनुभव होगा और एयरपोर्ट पर उनके समय की बचत होगी।