सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.24 वर्षीय युवक ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर लगातार आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसी ही खबर सामने आयी है जेएनवीसी थाना क्षेत्र से। जहां पर पवनपुरी दक्षिण विस्तार में रहने वाले किरायेदार अनूपसिंह पुत्र दीपसिंह ने कमरे में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार देवेन्द्र सिंह ने मर्ग दर्ज कर करवायी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2. विदेश भेजने के नाम पर ठगे लाखो
श्रीगंगानगर। ऑस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर भेजने के नाम पर फिर 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पी ब्लॉक की चौधरी इमीग्रेशन के संचालक पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रावतसर तहसील के गांव पोहड़का निवासी विकास कुमार ने परिवाद के परिवाद पर शहर के पी ब्लॉक स्थित चौधरी इमीग्रेशन के संचालक टिब्बी तहसील के मेहरवाला कलां निवासी रमनदीप पुत्र राजेंद्र जाट के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार वह अक्टूबर 2023 में अपने दोस्त विश्वास निवासी कोहला के साथ स्टडी बेस पर ऑस्ट्रेलिया का वीजा व फाइल तैयार करवाने के लिए आरोपी से मिला। आरोपी ने ऑस्ट्रेलिया का स्टडी वीजा लगवाने का 27 लाख रुपए खर्चा बताया। आरोपी की बातों पर विश्वास करके 30 अक्टूबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक 27 लाख रुपए आरोपी को दे दिए। इसमें 7 लाख रुपए नकद तथा शेष 20 लाख रुपए पीड़ित ने अपने दोस्त विश्वास के खाते से आरोपी को ऑनलाइन ट्रासफर किए। लेकिन आरोपी रमनदीप ने परिवादी को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा। परिवाद में बताया है कि पीड़ित ने अपनी कृषि भूमि गिरवी रखकर आरोपी को 27 लाख रुपए दिए थे। ऐसे में उसे इस राशि का रकम का ब्याज भी देना पड़ रहा है।
3.बीकानेर में इस जगह कैंपर में सवार होकर आए
लोगों ने दुकानदार से की मारपीट
बीकानेर। रणधीसर निवासी प्रहलाद सिंह राजपूत ने तीन नामजद सहित पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। प्रहलाद सिंह ने बताया कि गांव में उसकी चाय-नाश्ते की दुकान है। दुकान पर जेठू सिंह राजपूत, चांदू सिंह राजपूत और जेठूसिंह सहित चार-पांच अन्य व्यक्ति कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। वहां खड़े पूनम सिंह ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट कर लगे। दोनों को घायल कर वे जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
4.दो पक्षों ने एक दूसरे पर करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके में दो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाते हुए एक पक्ष की और से चक तीन जीएमआर के रहने वाले ईमीलाल पुत्र रामधन ने हेतराम, रामचन्द्र, हरिचन्द्र, सुभाष, रामकुमार, लाछी, संतोष, गौरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। प्रार्थी ने बताया कि दोनो के बीच विवाद चल रहा है। इसी को लेकर आरोपित ने उसे व उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की और से चक 1 जीएमआर गोडू के रहने वाले हेतराम पुत्र मामराज ने ईमीलाल, भगवती,विकास, रामधन रामस्वरूप रामस्वरूप की दो बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे व उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.ऐतिहासिक धरोधर को तोडने पर पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया
बीकानेर। ऐतिहासिक धरोहर को जेसीबी से तोडने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 9 सितम्बर को मामला दर्ज किया गया था। इस सम्बंध में परिवादी सागर राम ने बताया था कि पांचू गांव की आबादी के मध्य पूर्व रियासत काल की ऐतिहासिक धरोहर का एक गढ़ चला आ रहा है। जिसमें आजादी के बाद उस गढ़ में सरकार ने पुलिस चौकी स्वीकृत कर दी। गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तीन क्वाटरों पर जेसीबी से मशीन लगाकर तोड़ दिया। जिसमें कुछ दरवाजे, खिड़कियां, पट्टियां आरोपित चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जांच के दौरान 70 वर्षीय हनुमानाराम पुत्र सुखराम को गिरफ्तार किया है।
6.20 से अधिक संदिग्ध वाहन किये जब्त
बीकानेर पुलिस ने बीतीरात को भुट्टों का बास क्षेत्र से 20 से अधिक संदिग्ध वाहन जब्त किये। यह कार्रवाई एएसपी सदर आईपीएस रमेश कुमार और सदर एसएचओ सदर कुलदीप चारण के नेतृत्व में की गई। आईपीएस रमेश कुमार के अनुसार इस क्षेत्र से नशे की शिकायत रहती है, जिसके कारण पुलिस क्यूआरटी टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। टीम भुट्टों के बास क्षेत्र में पहुंची तो यहां बिना नंबरी व कुछ संदिग्ध वाहन खड़े नजर आए। इधर-उधर लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने वाहनों के संबंध में जानकारी नहीं दी। ऐसे में 20 से अधिक संदिग्ध वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई।
7.धोखाधड़ी के दो मामले : फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पे 12 लाख 71 हजार
धोखाधड़ी के दो मामलों में लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगा है। इस संबंध में दो लोगों ने डाक के जरिए सदर पुलिस थाने में मामले दर्ज करवाये है। पहला मामला नत्थूसर बास स्थित विवेक बाल निकेतन स्कूल के पास रहने वाले राजेन्द्र नाथ पुत्र काननाथ ने दर्ज करवाया है। जिसमें मीना देवी, ओमप्रकाश नाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ को आरोपी बनाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपितों ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से उसके 8,50,000 रुपए हड़प लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं दूसरा मामला नत्थूसर बास स्थित विवेक बाल निकेतन स्कूल के पास रहने वाले नवरतन नाथ पुत्र काननाथ ने ओमप्रकाश पुत्र बिरमनाथ, ओमप्रकाश नाथ पुत्र लक्ष्मण नाथ के खिलाफ जरिये डाक दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से उसके 4,21,000 रुपए हड़प लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
8.युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पवनपुरी दक्षिण विस्तार निवासी अनूपसिंह पुत्र दीपसिंह है, जो यहां किराये के मकान में रह रहा था। इस संबंध में मृतक के परिजन देवेन्द्र सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि अनूपसिंह ने कमरे में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
9.नयाशहर पुलिस थाना की टीम ने अवैध शराब के
साथ एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।
नयाशहर पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल रणवीरसिंह ने गश्त के दौरान मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित ओरण भूमि के गेट के पास चौखुंटी निवासी सोयब पुत्र बाबु खां से तलाशी के दौरान 38 पव्वे देशी शराब बरामद की। मौके से शराब को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में राजस्थानी आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अनुसधान नयाशहर थाना के हैड कांस्टेबल महिपाल को सौंपी गई है।
10.दवा केन्द्र पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप मुकदमा दर्ज
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवा को लेकर मारपीट और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में नर्सिंग ऑफिसर राधामोहन मीणा ने लक्ष्मीनारायण, कुंदन नाम के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 18 सितम्बर की दोपहर को करीब पौने दो बजे के आसपास की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित दवा वितरण केन्द्र पर दवा लेने के लिए गए। जहां पर खिड़की पर जाने की बजाय सीधे अंदर चले गए। जहां पर मौजूद स्टॉफ ने उन्हें खिड़की से आने को कहा तो आरोपित भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। जब परिवादी ने बाहर जाने के लिए बोला तो आरोपित ने जाति सूचाक गालियां देनी शुरू कर दी और बीच बचाव करने आए एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे। हंगामा बढ़ता देख अन्य स्टॉफ के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आरोपित को समझाने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की पर राजकार्य में बाधा, जाति सूचक गालियां सहित विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।