संवाददाता : करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
जाम की समस्याओं से दिन-रात जूझता पुरवा कस्बा, लगती है वाहनों की लंबी कतारे!
पुरवा उन्नाव : सरकार के दावे कहां तक सही साबित होते हैं, यह कह पाना जल्दबाजी होगा, क्यों कि सरकार के दावों की पोल लगने वाले लंबे जाम से ही खुल जाती है, पुरवा कस्बा पिछले एक वर्ष से जाम की समस्याओं से जूझ रहा है, जहां गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिलती है, दही चौकी से पुरवा मोहनलालगंज टोल बचाने के चक्कर में ट्रक और डंफर इस रोड पर अत्यधिक चलने लगे हैं, जिसकी वजह से आए दिन मंगत खेड़ा से तौरा बिछिया, तक जाम लग जाता है, और यही हाल पुरवा कचहरी से लेकर बस स्टेशन तक का है, जबकि बस स्टेशन से लेकर मिररी चौराहे तक भी यही हालत है,
जहां सुबह शाम ट्रकों की लंबी लाइनें लग जाती हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, इन्हीं ट्रकों की वजह से आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं भी बढी हैं, घंटो जाम की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है, इस जाम की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चे सुबह समय से स्कूल भी नहीं पहुंच पाते हैं, लेकिन जिले के आला अधिकारियों का इस और ध्यान नहीं है, इसी रोड से नेताओं का आवा गमन भी अधिकतर होता रहता है, लेकिन लोगों को जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए किसी भी अधिकारी व राजनेता के द्वारा कोई भी पहल नहीं की जा रही है, आखिर पुरवा और आसपास क्षेत्र के लोगों को इस जाम की समस्या से छुटकारा कब मिलेगा यह तो समय पर ही निर्भर है!