• पुलिस को देखकर भागने की कर रहे थे कोशिश,शातिर अभियुक्तों हुये गिरफ्तार।
चंदौली : जिले की थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा 02 अवैध असलहा, 02 कारतूस व 01 बोलेरो वाहन के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त मोहम्मदाबाद गाजीपुर के रहने वाले हैं। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार धानापुर पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान 02 अवैध असलहा, 02 कारतूस व 01 वाहन बोलेरो के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 161/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह व उप निरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय मय हमराह रात्रि चेकिंग के दौरान कमालपुर खडान नहर के रास्ते एक चार पहिया वाहन आते दिखायी दिया। पुलिस टीम को चेकिंग करते हुए देख वाहन चेकिंग पॉइंट से पहले ही वाहन खड़ी कर लाईट बन्द उतरकर भागने का प्रयास किये किन्तु मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान अजीत यादव पुत्र मिठ्ठू यादव निवासी ग्राम चन्दनी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर व प्रशान्त राय पुत्र प्रमोद राय निवासी ग्राम चन्दनी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध असलहा व 02 कारतूस बरामद किये गये।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.अजीत यादव पुत्र मिठ्ठू यादव निवासी ग्राम चन्दनी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
2.प्रशान्त राय पुत्र प्रमोद राय निवासी ग्राम चन्दनी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर तेजाराम गिरफ्तारी बाबा बारामती करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल रंजय कुमार सम्मिलित रहे।