ग्राम कुदरी में खरीफ गिरदावली कार्य का कलेक्टर ने किया अवलोकन
त्रुटि रहित गिरदावरी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। एग्रीस्टैक परियोजना अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य तहसील पेण्ड्रा के 13 गांव के 25 हजार 526 खसरे का सर्वेक्षण चल रहा है। एग्रीस्टैक के माध्यम से 126 निजी सर्वेक्षणकर्ताओं के द्वारा फसल सर्वेक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जिले के पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुदरी पहुंचकर खरीफ गिरदावली के कार्य का अवलोकन किया।
उन्होंने इस कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को गिरदावली कार्य त्रुटि रहित ढ़ंग से एवं शत् प्रतिशत कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से खरीफ गिरदावली के कार्य में प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे,पेण्ड्रा तहसीलदार श्रीमती प्रीति शर्मा भी उपस्थित थे।