GPM SP भावना गुप्ता ने दिया श्रेष्ठ फोटोग्राफरों को प्रतियोगिता का अवसर “मोर सुंदर जी पी एम फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट”
प्रतियोगिता हेतु फोटोग्राफ्स भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित
जिले की प्राकृतिक सुन्दरता और ऐतिहासिक धरोहरों की बड़ेगी प्रसिद्धि
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक ने जिले के श्रेष्ठ फोटोग्राफरों को फोटो फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया है। इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता में अपील की है कि फोटोग्राफर प्रकृति की सुंदरता से परिपूर्ण की ऐसी तस्वीर जो आपके द्वारा कैमरे से ली गई जो हो उसे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही के spgpm090@gmail.com एवं 9479191792 वॉट्स ऐप पर अपने नाम,उम्र, पता ,मोबाइल नंबर तथा जिस स्थान की फोटो है का विवरण देते हुए भेजें।तीन सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा।साथ ही सर्वश्रेष्ठ फोटो को जी पी एम पुलिस पेज के कवर फोटो में लगाया जाएगा।जगह। प्रतियोगिता हेतु फोटोग्राफ्स भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है।