चन्दौली : गांवो की सफाई व्यवस्था का जिम्मा उठाने वाले सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य जांच के लिए गुरुवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर मे स्वास्थ्य कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था।डाक्टर निगार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सफाई कर्मी,ब्लाक कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक सुझाव,परामर्श देते हुए दवाईयां वितरित की गयी।
स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज हो चुका है। दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाडा के तहत जहां रैली,चौपाल सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने हैं।इसी क्रम मे साफ सफाई मे लगे लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सुनील,लाल बिहारी सहित अन्य सफाई मित्रों को खुद साफ सफाई रखने का पाठ पढाते हुए गांव मे दवा का छिडकाव करने पर बल दिया गया।रक्त चांप सहित अन्य जांच कर दवा भी दी गयी।सफाई कर्मी विजय कुमार का रक्त चांप अत्यधिक होने के कारण अन्यत्र रेफर किया गया।डाक्टर निगार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का सामान्य से ज्यादा रक्त चांप होने पर दिक्कत हो सकती है ऐसे मे समय रहते उपचार जरुरी है।इस अवसर पर ए डी ओ कापरेटिव राजेश सिंह,एडी ओ पंचायत प्रेमचंद,अभिमन्यु, सुदामा,साधना सहित अन्य मौजूद रहे।