श्री गणेशाय नमः
ऐसा कलियुग आएगा – गीत
काग भुसुंडी कहें गरुड़ से ऐसा कलियुग आएगा।
अपराधी खुलकर घूमेगा सरल सताया जाएगा ।।
भ्रष्ट पुलिस रिश्वत खाएंगे जांच नहीं करवाएंगे।
यदि उनको कुछ बोल दिए तो धारा कई लगाएंगे।।
दे करेंट डंडे की चोटें दोष चढ़ाया जाएगा।
अपराधी खुलकर घूमेगा सरल सताया जाएगा ।।
न्यायालय में न्याय न होगा तारीखें मिल जाएंगी ।
जेब भरेंगी काली कोटें गुजर पीढ़ियां जाएंगीं।।
शैतानों खातिर रातों में कोर्ट खुलाया जाएगा ।
अपराधी खुलकर घूमेगा सरल सताया जाएगा।।
अपराधी व अनपढ़ नेता जन में फूट कराएंगे ।
खून पियेंगे टैक्स बढ़ा वेतन की लूट मचाएंगे ।।
मजदूरों की पेंशन रोके खुद छ: छह ले जाएगा।
अपराधी खुलकर घूमेगा सरल सताया जाएगा।।
निर्धन धनी छात्र बैठेंगे अलग-अलग स्कूलों में।
एक पलेगा कांटों में तो पले दूसरा फूलों में।।
देश विरोधी कातिल का इतिहास पढ़ाया जाएगा।
अपराधी खुलकर घूमेगा सरल सताया जाएगा।।
नर- नारी में द्वंद मचेगा नेताओं की चलो से।
बेटा बहू करेंगे रामू नफरत भी घर वालों से।।
आरक्षण प्रतिभा मारेगा देश पिछड़ तब जाएगा।
अपराधी खुलकर घूमेगा सरल सताया जाएगा।।
राजेश कुमार तिवारी रामू काका सतना मध्य प्रदेश
सत्यार्थ न्यूज़ से मैहर जिला संवाददाता रोहित कुमार पाठक