Advertisement

जलझूलनी एकादशी पर्व हर्षोल्लास से मनाई गई

जयपुर ग्रामीण / लूनियावास

ब्यूरो – पंडित रमाकांत भारद्वाज

जलझूलनी एकादशी पर्व हर्षोल्लास से मनाई गई

जल झूलनी एकदशी के उपलक्ष्य में शुकवार को ग्राम लूनियावास से लड्डू गोपालजी को आभूषण व श्रृंगार कर के बैंड बाजा के साथ विराजमान करके नागर ब्रहमण करके जगन्नाथ सरोवर गोनेर मे स्नान करवा कर पूजा अर्चना करी गई और फूलों की वर्षा करी गई इस एकादशी पर्व के बारे में श्री महेंद्र कुमार दूडिया ने बातय कि माता यशोदा जय श्री कृष्णा के जन्म के 18 दिन उनकी जल घाट की पूजा की थी तभी से इसे इस दिन को डोला ग्यारस के रूप में मनाई जाती है लोग भगवान के दर्शनों के लिए घरों से निकलते हैं इस अवसर पर शिव शक्ति नवयुग मंडल विकास समिति के कार्यकर्ता राजेंद्रदुडिया, रामधन उच्चेनिया, आनंदीलाल मौर्य,पवन चंदोलिया,सुरेश चंदोलिया तेजाराम चंदोलिया, गजराज दुडिया,ठेकेदार श्याम मौर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!