• आज काछोला में विशाल जलझूलनी महोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ।
सत्यार्थ न्यूज़ जिला शाहपुरा भीलवाड़ा ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य
राजस्थान : जिला शाहपुरा के तहसील काछोला मैं जलझूलनी महोत्सव को लेकर आज सभी गांव के सभी मंदिरों के सभी भगवान की मूर्तियों को 10 बेवाण के रूप में भगवान की शोभायात्रा के रूप में गांव में बैंड बाजे एवं भजनों की प्रस्तुति के साथ पूरे गांव में भगवान के बेवाण को जुलूस के रूप में गांव का भ्रमण कराया गया एवं सभी आसपास क्षेत्र के सैकड़ो की तादाद में जुलूस को भगवान के इस विशाल जुलूस को देखने के लिए भीड़ जमा हुई एवं भगवान का आशीर्वाद लेकर इस आयोजन को सफल बनाया औरतें बच्चे बूढ़े सब नाच कूद कर भगवान के जुलूस में अपनी भागीदारी निभाई यह आयोजन चारभुजा सेवा संस्थान काछोला द्वारा सभी ग्राम वासियों के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला गया विशाल जुलूस की झांकियां देखने के लिए हजारों की तादात में सभी युवा बच्चे औरतें बुजुर्ग सभी भगवान के बेवाण को प्रताप सागर तालाब के पवित्र जल जलविहार कराया गया भगवान की महाआरती के इस पवित्र आयोजन को देखने के लिए भीड़ उमण पड़ी।
Leave a Reply