सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे है। देर रात हुए हादसे के बाद आज फिर एक ओर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। कुछ समय पहले नेशनल हाईवे 11 पर तहसील कार्यालय के सामने एक टवेरा कार व बाइक के बीच भिड़ंत होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेस मौके पर पहुंची और घायल को श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान किसनलाल पुत्र भंवरलाल जाखड जेतासर के रूप में हुई है।