• व्यासजी तहखाने में नमाज होती रहेगी किसी भी तरह की मरम्मत पर भी रोक।
वाराणसी की कोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में नमाजियों की एंट्री पर रोक लगानें की हिंदू पक्ष की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कस्टोडियन जिलाधिकारी वाराणसी को तहखाने में किसी भी तरह के मरम्मत काम न करानें का आदेश दिया है। वहीं, सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल नें तहखाने में चल रही पूजा को यथावत रखने का आदेश भी दिया। हिंदू पक्ष नें कोर्ट में अपील की थी कि व्यासजी तहखाने में नमाजियों की एंट्री को रोका जाए।याचिका निरस्त होने के बाद अब हिंदू पक्ष तहखाना की मरम्मत कराने की मांग करते हुए जिला कोर्ट में अपील करेगा।