रिपोर्टर राहुल वर्मा झासी में 24 घंटे से मूसलाधार बारिश जारी, स्कूल इतने दिनों तक बंद! कई इलाकों में छाया अंधेरा
झांसी में आज सुबह से भीषण बारिश जारी है. तेज बारिश होने से महानगर की कई कॉलोनियां में पानी भर गया. गुरसराय में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं. यहां के मातवाना मोहल्ले की गलियों में नदी जैसा मंजर दिखाई दे रहा है.
झांसी. झांसी में 24घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जन जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. गलियों से लेकर लोगों के मकान तक में पानी भर गया है. कई स्कूलों में भी पानी भरने का वीडियो सामने आया है. स्कूली बच्चों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एक जरूरी कदम उठाया है.
एक लिखित आदेश में झांसी के जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने बताया कि तेज बारिश एवं जल भराव को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सी.बी.एस.ई. शिक्षण संस्थाओं में 1 से 12 कक्षा में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है. 12 सितंबर को सभी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा.
Leave a Reply