जयपुर ग्रामीण/ बस्सी
संवाददाता रमाकांत भारद्वाज
आकाशीय बिजली गिरने से गाय की मौत
हरिपुर ग्राम पंचायत बापू गांव वार्ड नंबर 4 मंडलों की ढाणी मैं बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई जानकारी के अनुसार मीठालाल मीणा की गाय रोजाना की तरह मकान से तीन खेत दूरी पर बंधी हुई थी रात को अचानक बारिश के साथ बिजली गिरने की तेज आवाज आई लेकिन रात होने और बारिश करण के कारण कोई भी मौके पर नहीं पहुंच सका सुबह जब मीणा दूध निकालने के लिए गया तो गाय मृत पड़ी मिली अंधेरा होने के कारण रात में गाय की मौत हो गई मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन दिन निकलने के बाद बाबुल के पेड़ पर बिजली ने जली हुई निशान और पास में पानी की टंकी में दरार आ गई