जयपुर ग्रामीण/ बस्सी
निजी संवाददाता रमाकांत भारद्वाज
बस्सी खंड की ग्राम पंचायत सिंडोली मैं रोड पर मवेशियों मवेशियों का भारी जमवाड़ा रहता है

इनका इकट्ठा होना छोटे बड़े वाहनों से सुबह शाम जाम लग जाता है जो लोग सुबह नौकरी पर जाते हैं तो जाम में फंस जाते हैं मवेशी गाड़ियों को देखकर इधर-उधर भागती है इससे एक्सीडेंट होने का डर रहता है और पैदल चलने वाले लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड पर लाइटों की व्यवस्था नहीं होने के कारण इन मवेशियों को रोड पर खड़ा होना खतरे से खाली नहीं है रात के समय में मवेशी इधर-उधर भागने के कारण आम आदमी की घायल होने की संभावना रहती है ग्राम पंचायत प्रशासन को इन मवेशियों को पड़कर गौशाला में भेज देनी चाहिए


















Leave a Reply