Advertisement

हॉट योगा आयुष इंडिया फाउंडेशन ने कराई प्रथम नेशनल योगासन चैंपियनशिप प्रो योग लीग प्रतियोगिता का आयोजन

हॉट योगा आयुष इंडिया फाउंडेशन ने कराई प्रथम नेशनल योगासन चैंपियनशिप प्रो योग लीग प्रतियोगिता का आयोजन

पलवल-08 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

हॉट योगा आयुष इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रथम नेशनल योगासन चैंपियनशिप प्रो योग लीग प्रतियोगिता का आयोजन योगाचार्य गुरमेश सिंह की अध्यक्षता में मारुति कुंज गुड़गांव के हरिओम इंटरनेशनल स्कूल दमदमा रोड देव नगर पार्ट नंबर 2 के प्रांगण में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लगभग देश के 10 राज्यों के ढाई सौ योगासन खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल ,चंडीगढ़ सहित अनेकों योग खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के संयोजक भारत योगी तथा मंच संचालन प्रवीण योगी ने किया। इस नेशनल योग प्रतियोगिता में जिला पलवल के योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व हरियाणा योगासन संगठन के 12 सदस्य योगासन टीम ने अपने विभिन्न आयु वर्गों में राजबाला योगा कोच के नेतृत्व में भाग लिया। जिसमें अति उत्तम प्रदर्शन करते हुए 8 से 15 वर्ष आयु वर्ग लड़की कुमारी विधि ने पहला स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक जीता तथा सृष्टि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परी और पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त करके कामयाबी का परचम लहराया । इसी प्रकार 15 से 18 आयु वर्ग में कुमारी प्राची ने पहला स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया इसी प्रकार 8 से 15 लड़कों के वर्ग में उज्जवल बाल योगी ने तथा हर्ष कुमार ने प्रथम तृतीय स्थान प्राप्त किया। किसी प्रकार 15 से 20 आयु वर्ग में महेश कुमार, बहादुर ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विपिन खटाना समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि अजय, यश कुमार, पारस खटाना ,संजीव यादव प्रिंसिपल व योगाचार्य गुरमेश ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जगदेव शास्त्री, नवीन योगा कोच, अजीत गुड़गांव, अरुण रोहतक, नेम सिंह शास्त्री मुजफ्फरनगर, ब्रह्मचारी स्वामी सुरेंद्रानंद, श्याम योगी , राजबाला योग विभाग, अमित ,श्रीमती दुर्गा योगा कोच, ज्योति शर्मा इंटरनेशनल योगा कोच, श्री राम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!