Advertisement

साधु संतों और बंगाली बाबाओं की पदयात्रा 84 कोस यात्रा और मंदिरों के दर्शन करते हुए डीग पहुंची

 

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
डीग, डीग

साधु संतों और बंगाली बाबाओं की पदयात्रा 84 कोस यात्रा और मंदिरों के दर्शन करते हुए डीग पहुंचीरिटायर्ड प्रेंसिफल नारायण स्वरुप पाराशर के सानिध्य में उनको प्रसादी ग्रहण कराई

 

डीग जिले में श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं बृजयात्रा मेले के दौरान 522 वर्ष से चली आ रही साधु संतों और बंगाली बाबाओं की पदयात्रा 84 कोस की यात्रा और मंदिरों के दर्शन करते हुए डीग पहुँची जहाँ पदयात्रा में शामिल पाँच सौ साधुओं का शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस दौरान पांडे मोहल्ला निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल नारायण स्वरूप पाराशर के सानिध्य में साधुओं को प्रसादी गृहण करवाई गयी

वहीं जगह – जगह साधुओं का स्वागत सत्कार किया गया वहीं इससे पूर्व साधु संतों ने बंगाली परम्परा में संकीर्तन किया । वहीं पदयात्रा के नेतृत्व कर रहे संत दीनबंधु दास ने बताया कि बंगाली साधुओं की वन यात्रा वृन्दावन धाम के श्री मदन मोहन मंदिर से प्रारम्भ होकर डीग पहुँची है वहीं पदयात्रा 27 सितंबर को पुन: मदन मोहन मंदिर श्री वृन्दावन धाम में संपन्न होगी । इस मौके पर जटेरी धाम के संत विपिन बिहारी दास महाराज मुखिया बाबा, श्री सीताराम मंदिर महंत बाबा मनोहर दास सहित नगरवासी और संत समाज मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!