Advertisement

31वी श्री देवनारायण भगवान की लख्खी पदयात्रा

जयपुर ग्रामीण
निजी संवाददाता रमाकांत भरद्वाज

 31वी श्री देवनारायण भगवान की लख्खी पदयात्रा

देव धाम जोधपुरिया के श्री देवनारायण भगवान की 31वी लख्खी पद यात्रा गुरुवार को जयपुर के लुनियावास पहुंची जिसमे सभी के लोगो के बढ़ चढ़ कर पदयात्रियों का स्वागत किया गया जगह – जगह श्री भगवान देवनायरण की प्रतिमा पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया जगह जगह पद यात्रियों को चाय, पानी, नास्ता फल फल फ्रूट बाते गये इधर श्री देवनारायण विकास समिति के मुख्य कार्यकारता बनवारी लाल पोषवाल ग्राम ढेकली नारायणपुर जिला अलवर के द्वारा बाबाजी गेट के सामने बागड़ा टैंट हाउस पर पद यात्रियों भोजन प्रशादी पंगत कराकर यात्रियों का स्वागत किया गया। इस यात्रा के लिए श्री लाल चंद बागड़ा द्वारा हर वर्ष अपने टैंट हाउस की फ्री सेवाये देते है।

बनवारी लाल पौषवाल ने बताया की यात्रा राजस्थान, हरियाणा ,दिल्ली, पंजाब उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से पद यात्री जयपुर अकेत्रित होकर आठ सितम्बर को देवधाम जोधपुरिया झाड़ा चढ़ाय जायेगा समिति के लोग यात्रा का सहयोग कर रहे है। बनवारी लाल पोशवाल ,निहाल सिंह, सुरेंद्र फागणा , बनवारी लाल फागणा, रतिराम,कैलाश, महेश सेवक है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!