मथुरा : वृंदावन धाम में स्थित श्री भगवान स्वरूप श्री कृष्ण गौशाला में एक नंदी जिसकी सेवा चौधरी मुख्तार सिंह करते हैं नंदी की जीभ खराब होने के कारण वह भोजन नहीं खा सकता।
लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय की रिपोर्ट
• वृंदावन धाम में स्थित श्री भगवान स्वरूप श्री कृष्ण गौशाला में एक नंदी जिसकी सेवा चौधरी मुख्तार सिंह करते हैं नंदी की जीभ खराब होने के कारण वह भोजन नहीं खा सकता।
वृंदावन धाम में स्थित श्री भगवान स्वरूप श्री कृष्णा परमार्थ गौशाला में एक नंदी है। जिसका नाम मोदी है उम्र लगभग 5 वर्ष है उसकी जीभ में लकवा मारने के कारण वह भोजन खाने में असमर्थ है जिसकी सेवा चौधरी मुख्तार सिंह नित्य दोनों समय अपने हाथ से खाना खिलाकर करते हैं वह अपने हाथ से उसके मुंह में खाना देते हैं तब जाकर वह खान खा पाता है गौशाला के संचालक श्री राघवेंद्र शास्त्री ने बताया लगभग मोदी नंदी की उम्र लगभग चार माह थी उस समय वह बीमार हो गया और उसके मुंह में लकवा मार गया तब से वह भोजन खाने में असमर्थ है जिसको दोनों समय अपने हाथ से भोजन खिलाना पड़ता है जो कोई इसकी सेवा करना चाहिए वह जाकर इसकी सेवा कर सकते हैं यह गौशाला काशीराम कॉलोनी के नजदीक स्थित है।
Leave a Reply