जिले के होनहार छात्र रोहन यादव का एमबीबीएस परीक्षा में चयन,
रोहन यादव ने NEET परीक्षा में 720 में 647 रैंक प्राप्त किए।

संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। ग्रामीण क्षेत्र भरीडाड़ का होनहार छात्र रोहन यादव पिता राजू यादव का जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ हैं, जिससे ग्राम भरीडाड़ एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सभी आमजनमानस में भारी उत्साह हैं,ग्रामीण क्षेत्र के छात्र का एमबीबीएस के लिए चयन होना बड़े ही गर्व कि बात हैं, रोहन यादव ने NEET 2024 कि परीक्षा में 720/647 रैंक लाकर अपने माता पिता और ग्रामीण अंचल क्षेत्र भरीडाड़ का नाम रौशन किया हैं, जिसमें यादव समाज के लोगों ने रोहन यादव के उज्ज्वल भविष्य कि कामना कि हैं,जिससे वह ग्राम व जिला और देश का नाम रोशन करें।रोहन यादव के सफलता के लिए सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष दुर्गेश यादव,महामंत्री हुकुमचंद यादव,उपाध्याय मुन्ना यादव,मीडिया प्रभारी सूरज यादव एवं उनकी टीम ने रोहन यादव व उनके परिवार वालों से मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं सहित रोहन यादव के उज्ज्वल भविष्य कि कामना कि है।


















Leave a Reply