• गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने आज सुसनेर नगर रहेगा बंद, नगरवासियों ने मुनादी कर की सहयोग की अपील।
सुसनेर। 2 सितम्बर सोमवार को सड़कों पर भटक रहे गोवंश को सालरिया गो अभ्यारण्य एवं क्षेत्र की गोशालाओ में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये जाने की मांग को लेकर नगरवासियों के द्वारा नगर बन्द कर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा। इसको लेकर रविवार की दोपहर में नगरवासियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर इतवारीया बाजार से पूरे नगर में भृमण कर मुनादी के माध्यम से सभी से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करते हुए नगर बंद में सहयोग करने की अपील की है। बंद के समर्थन में डेयरी दुकानों, होटल एवं किराना दुकान व सब्जी विक्रेताओ के साथ गई सभी प्रकार के दुकाने कल सुबह से ही शाम तक बन्द रहेगी।
बैठक कर नगरवासियों ने लिया निर्णय।
नगरीय क्षेत्र में सड़को पर मौजूद निराश्रित गौवंश को सुरक्षित स्थान पर ले जाने एवं गायों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार की शाम नगर के श्री राम मंदिर धर्मशाला में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर के सभी व्यापारी संगठन के सदस्य एवं सामाजिक संगठन के सभी लोग एवं जनप्रतिनिधि तथा पत्रकारगण सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि दो सितंबर सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक नगर बंद रहेगा। यहां नगर के प्रतिष्ठित व्यापारीयो और धार्मिक संगठनो के लोगो ने भी सम्बोधित किया।