जयपुर ग्रामीण
निजी संवाददाता रमाकांत भरद्वाज
सलग्न — मजदूरों का रोड पर अतिक्रमण, वाहन चालकों को परेशानी

गोनेर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने मजदूरों की चौखटी लगती है। मजदूर रोड पर ही ठेकेदार व ग्राहक की गाड़िया रोड पर रुकवाकर बात करने लग जाते है। साथ मजदूरों का झुंड इखट्टा हो जाते है। इससे पैदल चलने वालो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता कुछ समय पूर्व ये चौखटी गोनेर रोड पर स्थित मच्छ की पीपल पर लगती थी वाहा पर दुर्घटना में एक – दो मजदूरों की वाहन की टक्कर से मृत्यू भी हो चुकी थी, इस पर स्थानिय लोगो का विरोध करने के बाद पेट्रोल पम्प के सामने चौखटी लगती है। पुलिस प्रशासन चाहे तो इन लोगो समझाई करवाकर रोड से दुसरी व्यवस्था करवा सकती हैं। ताकि आने – जाने वाले वाहन और राहगीरों का सुगम सुगम रास्ता मिल सके क्योंकि भविष्य में अतिक्रमण के कारण कभी भी दुघर्टना संभव है।


















Leave a Reply