• भाजपा शक्ति केंद्र मोडी की सदस्यता अभियान की बैठक सम्पन्न।
सुसनेर भाजपा शक्ति केंद्र मोडी केआट मतदान केंद्र के कार्यकर्ताओं की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न हुई भाजपा शक्ति केंद्र मोडी के सभी बूथ अध्यक्ष महामंत्री बीएल2 व प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक की गईं जिसम बूथ की बैठकों को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गईं साथ ही 2सितंबर 2024को प्रारंभ हो रहे भाजपा सदस्यता अभियान संघठन पर्व2024 पर विस्तृत रणनीति बनाकर पर बूथ पर 250 से अधिक सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य तय किया गया बैठक मे मुख्य अतिथि केंद्र संयोजक मांगीलाल सोनी बैठक को केंद्र प्रभारी भैरूलाल मीणा ने विस्तृत रूप से बिंदुवार चर्चा की साथ बैठक म डॉक्टर बद्री लाल मीणा, पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष बजरंग पाटीदार पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गोवर्धन लाल रातडिया, रोशन सिंह बजाना, अंदर सिंह, युवा मोर्चा के राधेश्याम यादव, हेमराज मीणा गोपाल भिलाला पूर्व सरपंच , लाल सिंह भिलाला, कमल मीणा,आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Leave a Reply