Advertisement

पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन में सरदारपुर अनुभाग की पुलिस टीम ने दिया सकारात्मक पुलिसिंग का संदेश

रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार

पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन में सरदारपुर अनुभाग की पुलिस टीम ने दिया सकारात्मक पुलिसिंग का संदेश
हत्या लूट एवं चोरी जैसे मामलों में लगातार किए खुलासे
नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी में मिली सफलता

सरदारपुर – पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल एवं अनुभाग के सभी थाना प्रभारी क्रमशः थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप खन्ना, थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, थाना प्रभारी अमझेरा रवीन्द्र बारिया एवं थाना प्रभारी राजौद हीरूसिंह रावत एवं अनुभाग की पूरी टीम द्वारा लगातार सकारात्मक पुलिसिंग के द्वारा लगातार सफलता प्राप्त की गई है

दो अंधे कत्लों का 72 घंटे के भीतर किया खुलासा

पिछले दिनों अमझेरा थाना क्षेत्र के बिजलिया खोदरा में 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली थी साथ ही केशवी चौकी क्षेत्र के कटन घाटी में नाबालिक महिला की लाश मिली थी दोनों ही मामलों में पुलिस टीम द्वारा 3 दिवस के भीतर मामलों का खुलासा कर दोनों अंधे कत्लों के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही की गई

चेन स्नेचिंग एवं लूट की वारदातों का खुलासा

राजगढ़ थाना क्षेत्र में 23 एवं 29 जून की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा महिलाओं के गले से चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें पुलिस टीम द्वारा लगातार 10 दिवस की मेहनत के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद किया गया, एवं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पुलिस की त्वरित कार्यवाही से राजगढ़ थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जनों द्वारा पुलिस को सम्मानित भी किया गया था अमझेरा थाना क्षेत्र में एल&टी कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट के वारदात (अपराध क्र -286/24)में भी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद किया गया

चोरी एवं नकबजनी की वारदातों में लगातार हुई पतारसी

अनुभाग के थाना क्षेत्र में लगातार चोरी एवं नकब्जनी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया जा रहा है

जुलाई माह में राजोद थाना क्षेत्र में लहसुन चोरी(अपराध क्र -156/24) के आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख रूपए से अधिक की लहसुन बरामद की गई

राजगढ़ थाना क्षेत्र में माछलिया घाट में लूट डकैती की योजना बनाते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे चोरी(अपराध क्र -301/24)किया गया पेंट पुट्टी बरामद किया गया

थाना सरदारपुर एवं थाना अमझेरा से चोरी गये दो तूफ़ान वाहन(अपराध क्र-219/24 सरदारपुर एवं अपराध क्र-230/24 अमझेरा) अलीराजपुर पुलिस की सहायता से बरामद किए गए

थाना अमझेरा से चोरी गये कृषि उपकरण(अपराध क्र-355/24)पंजा एवं फलाव बरामद किए गए

इसी के साथ लगातार अनुभाग के सभी थाना क्षेत्र में नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी सुनिश्चित की जा रही है साथ ही प्रमुख स्थानों पर चीता वाहनों से पेट्रोलिंग की जा रही है तीज त्यौहार के अवसरों पर लगातार डेरों एवं होटल लॉज ढाबों की चेकिंग सुनिश्चित की जा रही है
सरदारपुर अनुभाग की पूरी पुलिस टीम के द्वारा लगातार संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक अपराध के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ अपराधों के नियंत्रण हेतु सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जा रही है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!