लडक़ों की वालीबाल खेल की रिहायसी अकेडमी की जा रही है संचालित
पलवल-31 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा

जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पलवल में लडक़ों की वालीबाल खेल की रिहायसी अकेडमी संचालित की जा रही हैं, जिसमें खिलाडियों की संख्या को पूर्ण करने के लिए खिलाडियों के चयन हेतु ट्रायल 2 सितंबर 2024 को प्रात: 9 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में लिए जाएंगे। जिला पलवल के वालीबाल खेल के इच्छुक खिलाडी वालीबाल (लडक़े) खेल की रिहायसी अकेडमी में चयन के लिए ट्रायल में भाग ले सकते हैं। सभी इच्छुक खिलाडी अपने साथ अपना पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, रिहायसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र आदि दस्तावेज साथ लेकर आएं।


















Leave a Reply