सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में स्कूलों की बाल वाहिनियों की जांच-14 अनफिट 70 को नोटिस
जिला परिवहन विभाग की कार्रवाई में मिली अनफिट बाल वाहिनियां–
भीलवाड़ा-भीलवाड़ा में निजी शिक्षण संस्थाओं की बाल वाहिनियों का हाल ही में पुलिस विभाग के सहयोग से निरीक्षण किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान 14 बाल वाहिनियों को जप्त किया गया और 70 को नोटिस जारी किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि बाल वाहनी समिति के बैठक में हुए निर्णय की अनुपालना में परिवहन विभाग ने जिले में विशेष अभियान चलाया गया। उड़न दस्ते ने आवंटित शिक्षण संस्थानों की बाल वाहिनियों की जांच की। जिसमें स्कूल संचालकों से समझाइश की गई।
कई दिनों से अवैध चल रही 14 बाल वाहिनियों को जप्त किया गया।
3 दिन का स्कूल संचालकों को समय दिया गया है जिसमें बाल वाहिनियों को फिटनेस जारी करने को कहा है। 3 दिन के बाद भी यदि सुधार नहीं होता है तो रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल संचालकों को बाल वाहिनी संबंधी आदेश पूर्ण करने की पालना करने को कहा है। भविष्य में ऐसे संचालकों की मान्यता रद्द करने के लिए शिक्षा विभाग को आदेश दिए गए हैं।