न्यूज़ रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
मंदसौर पुलिस द्वारा बलात्कार के झुठे केस मे फसाने की धमकी देकर रूपये एठने वाले अंतराज्यीय लगातार सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया
श्रीमान अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक मंदसौर महोदय के मार्गदर्शन एवं अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंदसौर ग्रामीण सुश्री किर्ती बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि समरथ सीनम के द्वारा एक अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया व एक महीला सहीत दो पुरूषो को गिरफ्तार किया गया ।
घटना दिनांक 29.08.24 को एक महीला निवासी केलुखेडा जिला रतलाम ने उसके पुत्र कमलेश पिता शिवलाल मालवीय व भाई चैथमल पिता बगदीराम चोहान निवासी लसुडीया भाटी थाना सितामउ के साथ मिलकर सिहोर के एक व्यक्ति निवासी सिहोर के क्लिनीक पर दांतो का ईलाज करवाने के बहाने आई व थोडी देव बेठन के बाद उसका बेटा व भाई चोथमल दोनो आगये व महीला के साथ बलात्कार का झुठा आरोप लगा कर चिल्लाचोठ करने लगे व पुलिस मे रिर्पोट न करने के लिये 5 लाख रूपयें की मांग करने लगे चुकि क्लिनीक के पास ही संचालक का परिवार मोजुद था तथा आस पास अन्य निवासीगण मेाजुद थे तथा क्लिनीक पर अन्य लोग भी मोजुद थे जिसके बाद कार्यवाही में इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ।