छात्रों को फस्र्ट एड और सीपीआर का प्रशिक्षण देने के साथ ही वोट बनवाने और आने वाले विधान सभा चुनाव में वोट डालने की दिलवाई शपथ
पलवल-29 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉप्त हरीश कुमार वशिष्ठ के दिशा निर्देशन एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, पलवल द्वारा एमवीएन विश्वविद्यालय में चार दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में वीरवार को जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह द्वारा छात्रों को फस्र्ट एड और सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के महत्व के बारे में प्रयोगात्मक तरीके से प्रशिक्षण देते हुए जागरूक किया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में अंकित सोरोत ने छात्रों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के तरीके सिखाए। साथ ही जिला प्रशासन के दिशाअनुसार 18 वर्ष पूरे कर चुके विद्यार्थियों को जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह द्वारा छात्रों को वोट बनवाने और आने वाले विधान सभा चुनाव में वोट डालने हेतु शपथ भी दिलाई गई। कुलपति डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए समय-समय पर विशेष सत्रों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।