Advertisement

वाराणसी : इस बार नए अंदाज में मनाई जाएगी काशी की देव दीपावली, मंडलायुक्त की मीटिंग में बनी रणनीति…

www.satyarath.com

• इस बार नए अंदाज में मनाई जाएगी काशी की देव दीपावली, मंडलायुक्त की मीटिंग में बनी रणनीति…

www.satyarath.com

वाराणसी। इस वर्ष 15 नवंबर को बनारस में आयोजित होने वाली देव दीपावली को सरकार नया रूप देगी। इसके लिए देव-दीपावली को प्रांतीय मेला के रूप में घोषित किया गया है। गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात की जानकारी दी गयी। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। मंडलायुक्त नें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

आगामी 12-14 नवंबर तक आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव के आयोजन स्थल के लिए राजेंद्र प्रसाद घाट का निर्धारण किया गया है। इसमें वाराणसी के स्थानीय कलाकारों, काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों तथा बाहरी प्रतिभागियों को मंच दिया जाएगा। मंडलायुक्त नें कहा कि इस बार देव-दीपावली का उद्देश्य जनसहभागिता बढ़ाना है। उन्होंने अधिक से अधिक जनसहभागिता बढ़ाने के लिए जोर दिया, जिसके लिए उन्होंने सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, गंगा सफाई समितियां तथा विभिन्न थानों की शांति समितियों के लोगों को जोड़ते हुए पूरी सादगी पूर्वक दीया-बाती के साथ मनाने को कहा। उन्होंने सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, गंगा सफाई समितियां तथा विभिन्न थानों की शांति समितियों में पांच हजार नए लोगों को जोड़ने के लिए निर्देश दिए।

होटल, नाविक एवं ई-रिक्शा संगठन रेट करें तय

होटल संगठनों, नाविक संगठनों, रिक्शा/ई-रिक्शा संगठनों से कहा गया कि उनके द्वारा बैठक करके अपने रेट पूर्व में निर्धारित करें ताकि आने वाले पर्यटकों को पूरी जानकारी पहले से हो और उनको किसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े. नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए घाटों पर बाढ़ बाद जमी सिल्ट हटाने, सीढ़ियों की सफाई करते हुए अगले डेढ़ महीने विशेष सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया गया. स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल, एम्बुलेंस, चिकित्सा कैंप लगाने तथा नावों पर चिकित्सकीय ड्यूटी लगाते हुए स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था बनाने को कहा गया।

बैठक में गंगा महोत्सव में कार्यक्रमों हेतु कलाकारों के चयन, दिया-तेल-बाती के वितरण, गंगा घाटों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के विद्युत सजावट, बजड़ा/नाव की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, सीईओ विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण मिश्र, उप निदेशक पर्यटन, पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!