• घुरपुर थाना क्षेत्र के इरादत गज हवाई पट्टी के समीप गोली मारकर हुई हत्या में नैनी डांडी विद्यानगर निवासी के रूप हुई मृतक की पहचान।
प्रयागराज से 23 अगस्त को घुरपुर थाना क्षेत्र के इरादत गज हवाई पट्टी के समीप गोली मारकर हुई हत्या के बाद आज शव की शिनाख्त हुई है मृतक की पहचान नैनी डांडी विद्यानगर निवासी राजू भारतीय उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है मृतक की पत्नी सन्नो देवी ने अपने परिवार और क्षेत्रीय पार्षद दीपचंद के साथ 26 अगस्त की शाम को गंगोत्री नगर पुलिस चौकी पर अपने पति राजू भारतीय की गुमशुद्धि दर्ज कराई थी इसके बाद चौकी प्रभारी की सूचना पर घूरपुर थाने पहुंची मृत की पत्नी वहां मौजूद राजू भारतीय के कपड़े व अन्य सामान से उसकी पहचान की गई है हत्या का कारण पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है हालांकि पुलिस इस मामले की पड़ताल में लगी हुई है।
Leave a Reply