जयपुर ग्रामीण
निजी संवाददाता रमाकांत भरद्वाज
35 वी पद यात्रा आशावारी धाम पहुंची
35 वी पद यात्रा आशावारी धाम पहुंची
भादव कृष्ण पक्ष अष्टमी को हर वर्ष पैदल परिक्रमा आशावरी माता मंदिर (खोहगंग) खोहनागोरियन गोनेर रोड स्थित मंदिर पर पहुंचती हैं। माता का मंदिर पहाड़ के उपर पर्वमालाओं पर विराजमान हैं।इस माता की मान्यता चंदा मीणा औ की है। और चंदा मीणा ही इसका पुजारी है। यहा पर अष्टमी को चंदा मीणाऔ की पैदल यात्रा आती है। नवरात्रों में तो हर समुदाय के भक्तगण पूजा करने आते है। यात्राऐ आस – पास के क्षेत्रो से कोरखाबदा, रामगढ़ पचवारा , लालसोट, सवाईमाधोपुर, दौसा बस्सी, तूंगा, गोनेर,दांतली, सरोली,खोरी,रोपड़ा आदी गांवों से यात्राऐ आती है। यात्राओं को जगह – जगह गांवों से भाड़ारा देते है। साथ ही भारी उत्साह से यात्राओं का स्वागत करती है।


















Leave a Reply