Advertisement

सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा वाजिब हकों को लेकर 29 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर

सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा वाजिब हकों को लेकर 29 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा

जयपुर, राजस्थान रोडवेज सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति जयपुर की ओर से दिनांक 29 अगस्त 2024 (गुरुवार )को मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। राजस्थान परिवहन निगम प्रशासन द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के वाजिब हकों के प्रति भी टालम टोल रवैया अपनाया जा रहा है । राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष काॅ गोविंद पिल्लई ने बताया कि समय पर रोडवेज कर्मचारियों के पेंशन वेतन का भुगतान नहीं करना ,सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिलाभो का 22 माह से भुगतान नहीं करना आदि आदि विभिन्न समस्याएं हैं इनके संबंध में कल्याण समिति के प्रदेश पदाधिकारीयो द्वारा निगम प्रबंधन के साथ-साथ राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारियों यथा मुख्य सचिव ,अति ,मुख्य सचिव (फाइनेंस )अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) से समाधान हेतु संपर्क कर समस्याओं से अवगत कराया गया किंतु शिवाय आश्वासन के कोई ठोस समाधान नहीं होता नजर आ रहा है l
ऐसी स्थिति में कल्याण समिति कीअlगlर इकाइयों से विचार विमर्श कर निम्नांकित मांगों के समाधान हेतु एवं सरकार एवं प्रशासन को जगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 29 अगस्त 2024 (गुरुवार )को मुख्यालय के समीप तत्कालीन जयपुर अlगlर की कार्यशाला में एकत्रित होकर

मुख्यालय गेट पर राज्यव्यापी विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा l


: मुख्य मांगे इस प्रकार हैं :-1, प्रत्येक माह की प्रथम तारीख को पेंशन एवं वेतन का भुगतान किया जावे l 2, विगत 22 माह से सेवानिवृत कर्मचारियों के परिलाभों का भुगतान नहीं किया गया है जो शीघ्र किया जावे l 3, सातवें वेतन आयोग में पेंशन की बिना पे मैट्रिक के गणना की गई है उसे संशोधित कर फिक्सेशन किया जावे जिसका एरियर एवं बकाया D. A. का भुगतान किया जावे l 4,राज्य सरकार के आदेशों के अनुरूप 75 वर्ष पर 10 प्रतिशत पेंशन के आदेश कर भुगतान किया जावे 5, सेवानिवृत्ति सीपीएफ कर्मचारियों का हायर पेंशन की विसंगतियों को दूर किया जाए एवं कुछ पेंशनर्स को 2 वर्ष अधिक होने पर भी अभी पेंशन लागू नहीं की गई है उनको शीघ्र चालू कराई जावेl OPS पेंशनर्स के मामलों में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जावे l 6, सेवानिवृत्त चालक परिचालक एवं मैकेनिकों के बकाया ओवरटाइम नाइट आउट एवं राजपत्रित अवकाश का भुगतान शीघ्र कराया जावे 7, पूर्व के कुछ निगम अधिकारियों द्वारा पेंशन को फ्रीज करने का जो बोर्ड से प्रस्ताव पास कराया गया है उसे शीघ्र वापस लिया जावे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!