Reporter _राजेश कुमार शर्मा
जयपुर में हुआ था लॉरेंस बिश्नोई का दूसरा इंटरव्यू हाई कोर्ट ने राजस्थान सरकार को बनाया पार्टी
100 से अधिक संगीन मामलों में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दूसरा इंटरव्यू जयपुर में उसे वक्त हुआ था जब उसे ट्रांजिट डिमांड पर वहां ले जाया गया था ।इसे लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों पर एफ. आई.आर. भी दर्ज हो चुकी है कोर्ट मित्र एडवोकेट तनु बेदी ने पिछली सुनवाई पर मांग की थी कि राजस्थान सरकार को भी मामले में प्रतिवादी बनाया जाए ।कोर्ट ने उन्हें इस संबंध में एप्लीकेशन देने को कहा था ।बुधवार को कोर्ट मित्रा ने एप्लीकेशन दी, जिस पर जस्टिस अनूपप्रिंदे पर आधारित बेंच ने राजस्थान सरकार को पार्टी बनाते हुए नोटिस जारी कर दिया है 5 सितम्बर को मामले में होने वाली सुनवाई के वक्त राजस्थान के बीएडवोकेट जनरल को ऑनलाइन पेश होने के आदेश दिए हैं। इससे पहले हाई कोर्ट द्वारा गठित दो सदस्य एस.आई.टी. ने हाई कोर्ट में रिपोर्ट दही कर बताया था कि पहला इंटरव्यू खरड़ के सी.आई. ए.स्टाफ में हुआ था।