दलदल भरे रास्ते से निकलने मजबूर विधार्थी,जिम्मेदारों की आंखों पे बंधी पट्टी
बर्धा/जनपद शिक्षा केंद्र हटा अंतर्गत आने वाले ग्राम बर्धा में हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंच मार्ग दलदल से कम नहीं है देखने में चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है जहां से राहगीरों एवम् विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है ऐसे में कई विधार्थी गिरते फिसलते विद्यालय तक पहुंचते है!
जानकर हैरानी होगी की बस स्टैंड चौराहा से विद्यालय तक पहुंचने के लिए दो रास्ते है एक बस्ती से होकर विद्यालय पहुंचता है परंतु उस रास्ते ही हालत भी जर्जर है तो दूसरा रास्ता तालाब के यहां से विद्यालय पहुंचता है परंतु ये रास्ता कीचड़, और दलदल से परिपूर्ण है जिससे विधार्थी गिरते फिसलते विद्यालय पहुंचते है,अगर वर्धा हाईस्कूल एवम हायर सेकेण्डरी स्कूल की बात करे तो ये आसपास के क्षेत्र में इकलौता नजर आता है जिसमे प्रतिदिन 500/700 विधार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते है, और कीचड़ भरे रास्ते से निकलने मजबूर है!
अब सवाल ये उठता है की क्या कभी शिक्षा विभाग या पंचायत विभाग के अधिकारी इस रास्ते से आए नही या जान कर भी अनजान बने हुए है,या फिर किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है!विधार्थियों ने अपर कलेक्टर से अपील करते हुए विद्यालय तक रोड बनवाने की बात कही जिससे उनका भविष्य अंधकार की ओर न जाए!