• माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने विधानसभा में घटित घटनाओं के सम्बंध में मुख्यमंत्री को कराया अवगत।
संवाद सूत्र /सवायजपुर
अमित सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन माह में घटित हुई आपराधिक घटनाओं में तीन हिंदुओ की हत्या से हिंदुओ में आक्रोश की भावना पनप रही है।सरेआम हो रही आपराधिक घटनाओं के संम्बध में मंगलबार को सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। और उन्हें भरखनी ब्लाक के निवासी युवराज हत्याकांड व हसनापुर निवासी गौरव सिंह हत्याकांड के बारे में अवगत कराते हुए अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग की है।साथ ही युवराज के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतू मुख्यमंत्री को पूर्व में अवगत कराने की बात को याद दिलाया ।
विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने बताया है कि उक्त घटनाओं पर आदरणीय मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने क्षेत्र की सम्मानित जनता को यह आश्ववस्त करता हूं कि मैंने आपकी सेवा का संकल्प लिया हैं उसे मैं पूरा करने के लिए हमेशा कृत संकल्पित हूं।।राजनीति में झूठ फरेब के द्वारा वनाये गए षड्यंत्र ज्यादा समय तक नहीं चलते हैं यह जनता हैं और जनता सब जानती है जनता ही जनार्दन हैं और अन्त में विजय हमेशा सत्य की होती हैं।