• शासन के निर्देश के क्रम में जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जौनपुर इस दौरान अधिकारियों द्वारा जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिया गया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण कराये तथा शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य प्राप्त कर ले।
समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि शिकायतों के निस्तारण में विशेष ध्यान दें तथा समुचित जांच करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply