• पुलिस सीधी भर्ती 2023 पुनः परीक्षा की ब्रीफिंग/प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुउद्देशीय हाल पुलिस लाइन में आयोजित हुआ।
जौनपुर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 पुनः परीक्षा की ब्रीफिंग/प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुउद्देशीय हाल पुलिस लाइन में आयोजित हुआ।
उपस्थित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व्यवस्थापकों को 20 अगस्त को प्रशिक्षण अवश्य प्रदान करा दे जिससे परीक्षा को शूचितापूर्ण, नकलविहीन रूप से संपन्न कराया जा सके। समस्त केंद्रो पर पेयजल, साफ-सफाई प्रकाश की व्यवस्था होना सुनिश्चित करे।
परीक्षार्थियों के आवागमन हेतु पूर्व में ही परिवहन संबंधी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वे स्वयं भ्रमणशील रहकर केंद्रो पर व्यवस्थाओं का जायजा ले। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहने चाहिए।
निर्देश दिया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी के दौरान देरी से आयेंगे या अनुपस्थित पाये जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये। बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के सम्बन्ध में समस्त तैयारिया पूर्ण कर ले और सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये।
Leave a Reply