वर्ष 2023 से अब तक 4536 लोग गिरफ्तार, 3190 मामले दर्ज
Reporter राजेश कुमार शर्मा
जम्मू/श्रीनगर 19 अगस्त जम्मू कश्मीर पुलिस ने वर्ष 2023से अब तक अवैध मादक पदार्थ व्यापार नेटवर्क के खिलाफ करवाई में 4536 लोगो को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इसी अवधि के दौरान इन गतिविधियों के सिलसिले में कुल 3190 मामले दर्ज किए गए हैं और पी.आई .टी.एन. डी.पी. एस. एक्ट के तहत 463 लोगो को हिरासत में लिया गया है उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला को खत्म करने के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ड्रग्स किंगपिन के खिलाफ पी.आई.टी. एन.डी. पी. एस. एक्ट लागू किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप गत 18 मीना में 463 लोगों को विरासत में लेने के आदेश दिए गए हैं वही खुफिया सूचना के परिणाम स्वरूप वर्ष 2023 के दौरान 319 अवरोधन और जब्तियां हुई। जबकि वर्ष 2024 के जून महीने के अंत तक जहर आंकड़ा 110 रहा। जब्त किए गए नशीले पदार्थ के दुरुपयोग को रोकने के लिए अदालत के आदेश पर भष्मीकरण प्रक्रिया के माध्यम से इन पदार्थों का निपटान किया जाता है।