रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
थाना अमझेरा जिला धार पुलिस ने जिला बदर उल्लंघन के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार तथा ई.सी.एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के मामले मे भेजा गया जेल
फरार आऱोपी के खिलाफ थाना अमझेरा व जिले के अन्य थानो पर है कुल 25 प्रकरण दर्ज
अमझेरा – दिनांक 05.07.2024 को बजरंग ढाबे के पीछे एक गैस टैंकर में से कुछ लोग एल.पी.जी.गैस निकालकर गैस की छोटी टंकिया भर रहै है कि सूचना मिलने पर पुलिस ने जाकर देखा तो कुछ लोग एल.पी.जी.गैस के बड़े टैंकर के वाल्व में एक नोजल लगाकर कामर्शियल उपयोग की गैस टंकियों में एल.पी.जी.गैस भर रहै थे जिनकी घैराबंदी की तो मौके से दो-तीन लोग कुदकर भाग गये मौके पर तीन लोगों को गैस भरते हुए पकड़ लिया था परन्तु घटना का मुख्य आऱोपी फरार चल रहा था फरियादी निरीक्षक सुनील शर्मा कि रिपोर्ट पर थाना अमझेरा पर दिनांक 06-07-2024 को अप.क्र.337/2024 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का दर्ज किया जाकर अमझेरा पुलिस द्वारा विवेचना मे लिया गया उक्त प्रकरण मे एंक टैंकर , एक पीकअप वाहन व 107 गैस टंकिया पुर्व मे जप्त कि गई थी व धारा 5(2), 9 ख विस्फोटक अधिनियम बढाई गयी परन्तु घटना का मुख्य आरोपी यशवन्त उर्फ चन्दरसिह पिता उदयसिह दांगी जाति राजपूत उम्र 62 साल निवासी मारोल घटना दिनांक से फरार हो गया व उक्त आऱोपी को पुर्व से श्रीमान जिला दण्डाधिकारी जिला धार के आदेश से जिला बदर किया गया था जिसके द्वारा जिला बदर कि अवधि मे उक्त घटना को अंजाम दिया व जिला बदर आदेश का उल्लंघन किया गया जिस पर आऱोपी के विरुद्ध अपराध क्रं0 344/2024 धारा 14,15 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का दर्ज किया गया था
यह कि आरोपी उक्त दोनो प्रकरणो मे फरार चल रहा था आऱोपी से अमझेरा पुलिस द्वारा सख्ती तथा हिकमत अमली से पूछताछ कि गई जो आऱोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकर कर लिया करीबन ढेड माह से फरार आऱोपी यशवन्त उर्फ चन्दरसिह पिता उदयसिह दांगी जाति राजपूत उम्र 62 साल निवासी मारोल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री इन्द्रजीत बाकलवार एंव एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम कार्य.सउनि.मुकेश अलन्से , आऱ.565 रामगोपाल , आर.550 राहुल मण्डलोई, आऱ.539 प्रवीण गौरे की आरोपी को गिरफ्तार करने मे सराहनीय भुमिका रही है
गिरफ्तार आरोपी का नाम –
1. यशवन्त उर्फ चन्दरसिह पिता उदयसिह दांगी जाति राजपूत उम्र 62 साल निवासी मारोल
आरोपी पर दर्ज मामलो का विवरण –
1.अप.क्र. 323/10.06.1992 धारा 353,186,34 भादवि 2.अप.क्र. 401/10.07.1992 धारा 506 भादवि 3. अप.क्र.540/30.08.1993 धारा 452,426,506,34 भादवि 4. अप.क्र. 278/09.10.1994 धारा 147,148,149,323,506,325 भादवि ,5. अप.क्र. 310/28.10.1994 धारा 395,396,109,120बी भादवि , 6.अप.क्र. 315/01.11.1994 धारा 34 आब.एक्ट ,7. अप.क्र. 102/19.03.1995 धारा 341,294,323,506 भादवि 3(1-10) SC /ST ACT , 8.अप.क्र. 324/22.08.1995 धारा 34 आब.एक्ट , 9. अप.क्र. 97/26.03.1996 धारा 34 आब.एक्ट ,10 अप.क्र. 170/14.06.1996 धारा 34 आब.एक्ट ,11.अप.क्र. 186/04.07.1996 धारा 34 आब.एक्ट ,12.अप.क्र. 133/12.06.1997 34 धारा आब.एक्ट ,13.अप.क्र. 138/16.06.1997 धारा 34 आब.एक्ट ,14.अप.क्र. 139/17.06.1997 294,506,34 भादवि ,15. अप.क्र. 140/17.06.1997 धारा 353,332,506,34 भादवि ,16.अप.क्र. 208/22.09.1997 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस.एक्ट ,17. अप.क्र. 09/04.01.2002 धारा 3/7 ई..सी. एक्ट ,18.अप.क्र. 29/06.02.2004 धारा 294,323,451,506,34 भादवि ,19.थाना सरदारपुर अप.क्र. 259/01.05.2016 धारा 379 भादवि 20. थाना राजगढ अप.क्र. 31/17.01.2023 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 ,21.थाना तिरला अप.क्र. 174/1996 धारा 353,332,34 भादवि 35 आर्म्स एक्ट 132/179 mv act ,22.थाना तिरला अप.क्र. 199/1996 धारा 294,323,506 भादवि ,23.थाना पीथमपुर अप.क्र. 403/2015 धारा 114,115,120,34 भादवि ,24.अप.क्र. 337/06.07.2024 3/7 धारा आवश्यक वस्तु अधिनयम 1955 ,25.अप.क्र. 344/09.07.2024 धारा 14 व 15 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम -1990