बसपा मजबूती से लड़ेगे उप चुनाव: घनश्याम चन्द्र खरवार
शिवबरन पासी प्रभारी प्रत्याशी घोषित
(प्रयागराज) बहुजन समाज पार्टी फूलपुर विधान सभा का उप चुनाव मजबूती से लड़ेगे उक्त विचार बीएसपी के मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने रविवार को फूलपुर में आयोजित बीएसपी कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किया।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के दिशा निर्देश पर रविवार को फूलपुर विधान सभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि लखनऊ प्रयागराज मिर्जापुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार, अखिलेश अंबेडकर साहब, राम नाथ रावत, तथा विशिष्ट अतिथि सेक्टर इंचार्ज प्रयागराज मंडल राजू गौतम, आकाश राव अभिषेक गौतम , डा जगन्नाथ पाल जी , मा श्री सतीश जाटव जी रहे जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज गौतम जी ने किया जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा विधान सभा फूलपुर उपचुनाव का प्रत्याशी/प्रभारी पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन पासी जी को घोषित किया गया इस मौके पर जिला प्रभारी एस.पी. सिद्धार्थ जी, विजय सरोज जी, जिला महासचिव प्रमोद पासी जी, जिलासचिव आकाश वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मनोज पाल, जिला कार्यकारिणी भोलानाथ चौधरी, अतुल कुमार टीटू जिला बी.वी.एफ. लाल चंद्र गौतम, फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष दीपचंद्र सरल, विधानसभा प्रभारी राकेश गौतम व पप्पू यादव जी, जंग बहादुर मौर्या जी, घनश्याम पटेल , ज्ञान सिंह पटेल , साबिर सिद्दीकी, चिंतामणि वर्मा , राकेश पटेल, सूर्यभान कुशवाहा , महेंद्र पासी, रमाशंकर भारतिया, टिकेश गौतम, कमल सिंह पटेल, प्रकाश बौद्ध, प्रेमचंद्र निर्मल, आनंद पासी, राजकुमार प्रजापति, अर्जुन सोनकर, मनीष पासी, अरविंद पासी, प्रवीण गौतम, मंसूर अहमद, राजेश पासी, राजेश पाल, दिलीप आज़ाद, रामजतन पाल, अमरनाथ निडर, शारदा प्रसाद, आर.बी. त्यागी, राकेश पासी, देवी चरन कुशवाहा, राजकुमार पाल, अशोक कुमार वर्मा, संतोष गौतम, अभिषेक आज़ाद, सूर्यबली पासी, कमलेश पासी, राम कुमार गौतम, वसीम उद्दीन, प्रदीप गौतम सहित सेक्टर बूथ सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।