सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ शीतलनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बालक के पिता बिग्गा गांव निवासी मामराज नायक ने मर्ग दर्ज करते हुए बताया है कि रविवार को बीकानेर हिसार पैसेंजर ट्रेन से अपनी पत्नी व पुत्र तोलाराम नायक (11) के साथ बिग्गा से शीतलनगर गया था। जब ट्रेन रुकी तो वह नीचे उतर गया। उसके पीछे ही उसका पुत्र तोलाराम नीचे उतर रहा था। इस दौरान ट्रेन चल पड़ी और तोलाराम ट्रेन की चपेट में आ गया। घायल अवस्था मे उसे यहां के उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।