सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
क्षेत्र के गांव लिखमादेसर की रोही से जेवरात व नकदी के साथ एक युवक नाबालिग युवती को भगा ले गया। इस संबंध में युवती के चाचा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका भाई खेत में ढाणी बनाकर रहते है। 15 अगस्त के दिन परिवादी व उसका भाई व भाभी खेत में काम करने गए तो उसकी 16 वर्षीय भतीजी ढाणी में ही थी। जब दोपहर में करीब दो बजे वे ढाणी लौटे तो युवती ढाणी में नहीं मिली। तीनों ने उसकी तलाश की परंतु वह नहीं मिली। ढाणी में रखे 50 हजार रुपए नगदी तथा युवती की माँ के गहने दो सोने की अंगूठी,रखड़ी सेट,चैन,मंगलसूत्र भी गायब मिले। परिवादी ने पुलिस बताया कि सरदारशहर के गांव आसासर निवासी जयपालसिंह पुत्र गुल्लूसिंह राजपूत पिछले लंबे समय से उनकी ढाणी के चक्कर लगा रहा था। आरोपी उसकी भतीजी को बहला-फुसलाकर ले जाने की फिराक में था। परिजनों ने एक बार उसे पकड़कर समझाया भी था, तब उसने ढाणी की ओर नहीं आने की बात भी कही थी। उसने बताया कि उसके परिवार को शक है कि जयपालसिंह ही उसकी नाबालिग भतीजी को ले गया है। परिवादी ने पुलिस से नाबालिग भतीजी की तलाश करने व नगदी उसकी माँ के गहने बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंप दी है।

















Leave a Reply