सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जुए पर कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से जुए राशि जब्त की। हाइवे किनारे गांव बिग्गा की रोही में शुक्रवार शाम पुलिस ने अचानक रेड मारी जहां ताश पतों पर जुआ खेल रहे गाँव बिग्गा निवासी पवन कुमार तापड़िया,नरेशनाथ जोगी, शंकरलाल बावरी,दीपाराम जाट,धर्मपाल नाथ जोगी,सुलेमन नाथ जोगी,मालाराम बावरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से जुए पर लगाई राशि 2730 रुपए जब्त किये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को दी गई है।



















Leave a Reply