• मां गायत्री ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
संवाददाता सुमित द्विवेदी (प्रियांशु)
ब्यूरो चीफ प्रयागराज
नैनी प्रयागराज….. प्रयागराज क्षेत्र के नैनी स्थित मां गायत्री ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस| कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरपर्सन श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ,इसके बाद उन्हीं के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया|
कार्यक्रम का संचालन मां गायत्री कॉलेज आफ फार्मेसी की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा सिंह एवं रिकिता जॉन ने किया| इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई एवं देशभक्ति के कई नाटक भी प्रस्तुत किए गए| चेयरपर्सन श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में समझाया गया| इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रीति श्रीवास्तव, संस्कृति श्रीवास्तव, अखिल टंडन, शुभम कुशवाहा, सत्यनारायण मिश्रा, पंकज सिंह, संतोष पांडे, शिवानी शर्मा, हेरा निवानी, भानु यादव अरविंद पाल समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहें|
Leave a Reply