सड़क में खुला घूम रहें आवारा पशुओं और लगातार हो रहें सड़क दुर्घटना को लेकर कांग्रेसियों ने किया एसडीएम कार्यालय मरवाही का घेराव,
कांग्रेसियों ने यातयात व्यवस्था को जीपीएम जिले में और बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने के लिए निकाली वृहद रैली…

संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। सड़क में खुला घूम रहें आवारा पशुओं को लेकर आए दिन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में यातायात व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं, लगातार दिन पर दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रहीं हैं, सड़क दुर्घटना से कई सारे लोगों कि जानें जा चुकी हैं, गाय भैंसों का सड़को पर जमावड़ा होना एक प्रकार से सड़क दुर्घटना को बढ़ावा देना हैं, साथ ही गाय भैंसों के खुला आवारा पशुओं कि तरह रहने से फसल के नुकसान का खामियाजा भी आमजन किसान भाईयों को भुगतना पड़ता हैं, इन सभी मुद्दों को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कांग्रेस पार्टी बैनर तले एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने मरवाही बस स्टैंड से एसडीएम कार्यालय मरवाही तक वृहद रैली का आयोजन किया, तथा रैली के माध्यम से कांग्रेसियों ने सड़क में घूम रहें आवारा पशुओं को गरेवा(रस्सी) से पकड़कर एसडीएम कार्यालय मरवाही के सामने ले जाकर नारेबाजी करते हुऐ धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के हाथों में सौंपा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने अपनी बात बड़े ही प्रमुखता के साथ रखते हुए कहा कि जो आवारा पशु सड़क में घूमते रहते हैं,

उनको कम से कम रात में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गोठान में ले जाकर बंद करके रखें। जिससे लगातार हो रहें सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी। साथ ही कांग्रेसियों ने यातायात व्यवस्था को और अच्छे तरीके से व्यवस्थित सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शासन–प्रशासन को अवगत कराया।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव,पूर्व विधायक मरवाही डॉ.केके ध्रुव,जिला पंचायत सदस्य शुभम् पेंद्रो,राकेश मसीह,वीरेन्द्र सिंह बघेल,यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा,अर्चना पोर्ते,नारायण शर्मा,शंकर कंवर सहित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


















Leave a Reply