Advertisement

कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय खोखसा, जांजगीर में हुआ कक्षा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

https://satyarath.com/

कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय खोखसा, जांजगीर में हुआ कक्षा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट

https://satyarath.com/

12 अगस्त 2024 को एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर छत्तीसगढ़ एवं स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के द्वारा आयोजित टीचर एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय, जॉजगीर में कक्षा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को कक्षा प्रबंधन कैसे करें गतिविधि आधारित कक्षा शिक्षण योजना के महत्व और समय प्रबंधन जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई।

इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राध्यापकों को इंटर्नशिप में जाने से पूर्व कक्षा प्रबंधन के महत्व को समझाना था। जिसमें क्रमशः शिक्षण योजना का महत्व एक शिक्षक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें अपने शिक्षण में संगठित और प्रभावी बनाती है।

टीएलएम के महत्व के बारे में बताया गया

टीएलएम छात्रों को अधिक सक्रिय और भागीदार बनाता है जिससे वे अपने शिक्षण में अधिक रूचि लेते है। जिसमें छात्राध्यापकों को बताया गया कि वे कैसे अपने कक्षा में उपस्थित सामग्री का उपयोग कर के प्रभावी शिक्षण कर सकते है। साथ ही साथ समय का प्रबंधन कक्षाकक्ष में करने के लिए कितना महत्वपूर्ण है उसके लिए सुझाव दिए गए।

समय सारणी बनाएँ क्लास रूम में समय का प्रबंधन करने के लिए एक समय सामग्री बनाएँ जिसमें प्रत्येक गतिविधि के लिए निर्धारित समय हो। प्राथमिकता निर्धारित करें क्लास रूम में प्राथमिकता निर्धारित करें कि कौन सी गतिविधियों सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें पहले पूरा करें। समय का उपयोग कुशलता से करें आदि विषयों से संबंधित जानकारी छात्राध्यापकों के साथ साझा की गई।

कार्यशाला का संचालन स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन से रघुनाथन नायर जी ने किया जिसमें कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय जॉजगीर से प्राचार्य डॉ. समित कुमार मंडल. सुश्री रेवती पटेल, डॉ. अमित चन्द्रा, श्री कुलेश्वर प्रसाद कर्ष, श्री सुनील भावनानी, श्रीमती भिष्मा साहू श्रीमती प्रतिक्षा देवांगन, सुश्री आरती मन्नेवार, सुश्री नेहा राजपूत, सुश्री शिल्पी गुप्ता, श्रीमती भगवती कश्यप, श्री अनिल कुमार झलरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

कार्यशाला के अंत में प्राचार्य डॉ. समित कुमार मंडल जी ने स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन को शुभकामनाएँ प्रदान की साथ ही कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्राध्यापकों को भी सक्रिय भागीदारी के लिए शुभकामनाएँ दी।

यह कार्यशाला छात्राध्यापकों के लिए बहुत ही रूचिकर रही और उन्हें कक्षा प्रबंधन के महत्व को समझने में मदद करेगी।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!