औरैया। औरैया बस स्टैंड के लिए जगह कम पड़ रही है। बसें स्टैंड के बाहर भी खड़ी करनी पड़ती है। ऐसे में सवारियों को बसों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड के समीप ही नया बस स्टैंड बनवाए जाने की मांग की है।
वर्ष 1955 में लगभग डेढ़ एकड़ में औरैया बस स्टैंड की शुरूआत हुई थी। उन दिनों डिपो के पास मात्र 15 बसें थीं। आबादी बढ़ने के साथ ही डिपो में बसों की संख्या भी बढ़कर 77 जा पहुंची है। लेकिन जगह न बढ़ने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जहां दिन के समय जाम की स्थिति रहती है। बता दें कि यहां पर बस स्टैंड के अलावा, डिपो और वर्कशाप भी हैं। ऐसे में तीनों के संचालन के लिए जगह की जरूरत है। विधिवत संचालन के लिए शहर के समीप ही बस स्टैंड संचालन की मांग जनता करती आ रही है